सफलताएँ

ज्ञान और अनुभव से मिली सफलताएँ

पिछ्ले 30 वर्ष के कार्यकाल में मिली सफलताओं की बहुत सी कहानियाँ हमरे पास हैं और रोज़ ही मरीज़ अपने सुखद अनुभवों की कहानियाँ सुनाते नये रोगियों को लेकर आते रहते हैं. परंतु अभिलिखित प्रमाणों के अभाव में हम अपनी ही सफलताओं का दावा नहीं कर पाते क्योंकि चिकित्सक के उन्हें रोगमुक्त घोषित करने से पहले ही रोगी स्वतः निर्णय से इलाज बंद कर देते हैं और रोग मुक्ति की पुष्टि करने वाली जाँचें नही कराते हैं हमे तो कई वर्ष बाद पता चलता है की वे तो तभी ठीक हो गये थे.

हम एक ऐसे डेटाबेस के निर्माण मे लगे हैं जो आपको हमारी सफलताओं की पुष्टि दे सके, कर सके पर तब तक आपके संपर्क मे आने वाले हमारे पुराने रोगियों के व्यक्तिगत अनुभव ही हमारे पक्ष मे प्रमाण दे सकेंगे.