आप डॉ सुधांशु आर्य से दो प्रकार से परामर्श ले सकते हैं. प्रथम - क्लीनिक में उपस्थित हो कर, द्वितीय - ई-मेल द्वारा
स्वयं उपस्थित हो कर परामर्श लेने के लिए संपर्क नंबर पर कॉल कर मिलने का समय ले लें. यह किसी कतार में अपना स्थान घेरने जैसा है. आपकी बारी कब आएगी इसके बारे में एक संभावित समय बताया जाएगा.
ई-मेल द्वारा परामर्श लेने के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक करें और परामर्श फॉर्म डाउनलोड करें. भरने के बाद इसे नियत ई-मेल पर भेजें. कुछ प्रश्नोत्तर के बाद आपकी विशिष्ट दवा भारत भर में कहीं भी भेज दी जाएगी हालाँकि समय और स्थान की कुछ सीमाएँ भी हैं.
परामर्श फॉर्म यहाँ डाउनलोड करें
यदि आप परामर्श फॉर्म का हिन्दी प्रारूप उपयोग कर रहे हैं तब आप फॉर्म को टाइप करके या हस्तलिपि में भर कर भेज सकते हैं.
यदि आप हस्तलिखित फॉर्म भेज रहे हैं तो आप इसे स्कैन कर के जे.पी.जी. या पी.डी.एफ. में भी भेज सकते हैं.
होमियोपैथिक परामर्श में रोगी की विशिष्टताओं को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, अतः रोगी के व्यक्तित्व की गहरी समझ को पैदा करने की आवश्यकता होती है.
वास्तविक परामर्श आरंभ करने से पहले हमारी प्रबल सलाह है कि आप रोगियों के लिए जारी किए गये दिशा-निर्देश भली-भाँति पढ़ लें ताकि आपको यह आभास हो जाए कि चिकित्सक को आपसे क्या और किस तरह की जानकारियाँ चाहिए. कुछ जानकारी आपके प्रथम रक्तसंबंधियों और उनकी बीमारियों के साथ-साथ आपकी पिछली बीमारियों से जुड़ी हो सकती है. इस प्रकार की जानकारी जुटाने मे आपको समय लग सकता है पर इसकी उपयोगिता है. आपकी बीमारी, आपकी जीवन-शैली, आपकी पसंद-नापसंद के साथ-साथ आपके व्यक्तिगत और पारिवारिक इतिहास के बारे मे बहुत से प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
यद्यपि होमियोपैथिक चिकित्सा सबसे सुरक्षित चिकित्सा मानी जाती है और इसके दुष्परिणाम भी नही होते, इसके साथ ही आपको सर्वोत्तम पेशेवर देखभाल, सलाह, चिकित्सा और उपचार देने मे पूरी सावधानी बरती जाती है तथापि ऐसे किसी उपचार या चिकित्सा की संपूर्ण सफलता का ना तो हम दावा करते हैं ना ही कोई गारंटी देते हैं.
आपका पता, ई-मेल तथा फ़ोन नंबर हमारे कर्मचारियों, कूरियर तथा बैंक कर्मचारियों के हाथों से गुज़रते हैं इसलिए इनके दुरुपयोग की संभावना बनी रहती है. ऐसे किसी दुरुपयोग का पता चलते ही हमें सूचित करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके.
पूरा केस-रिकार्ड और नुस्ख़ा रोगी को नहीं दिया जाएगा तथापि यदि आप चिकित्सक बदल रहे हैं तो यह सब आपके नये होमियोपैथिक चिकित्सक को उपलब्ध कराया जा सकता है बशर्ते इसकी माँग पेशेवर लेटर-हेड पर की गयी हो.
बिल के उद्देश्य से नुस्ख़ा-सम्मिलित-बिल दिया जाएगा जिसमें उपचार के दौरान दी गयी औषधियों तथा इनके लिए गये मूल्य और परामर्श शुल्क का विवरण उपलब्ध रहेगा.
परामर्श फॉर्म डाउनलोड करें - भर कर वापस भेजें - प्रश्नोत्तर - नुस्खे का निर्णय - बिल जारी - बैंक विवरण के अनुसार पैसे जमा करें - कूरियर द्वारा दवा भेजना
दवा लेने के बाद की वर्तमान लाभ-हानि की स्थिति के पूर्ण विवरण के साथ संपर्क करें शेष प्रक्रिया पूर्ववत रहेगी और निम्न चरणों में होगी.
वर्तमान स्थिति के विवरण को, रजिस्ट्रेशन नंबर [जो कि पहले परामर्श के समय दिया जाएगा] के साथ भेजें - प्रश्नोत्तर - नुस्खे का निर्णय - बिल जारी - बैंक विवरण के अनुसार पैसे जमा करें - कूरियर द्वारा दवा भेजना
यदि आप परामर्श और / या औषधियाँ डॉ सुधांशु आर्य से लेते हैं तो समझा जाएगा की आप उपरोक्त शर्तों से सहमत हैं.