होमियोपैथी विज्ञान भी है और कला भी. होमियोपैथी के सिद्धांत बेहद मजबूत और सटीक हैं परंतु इन सिद्धांतों पर काम करने के लिए एक कौशलपूर्ण चिकित्सक का होना अनिवार्य है. इस प्रकार होमियोपैथी अन्य समकालीन चिकित्सा विधाओं से भिन्न है. इन भिन्नताओं की समझ आपको होमियोपैथी से बेहतर परिणाम लेने मे सहायक होगी.
एक सरल उदाहरण द्वारा आप इसे आसानी से समझ सकते हैं. होमियोपैथी मे कोई दर्दनिवारक दवा नही होती वरन दर्द के कारण के निवारण की व्यवस्था की जाती है. इस प्रक्रिया मे कुछ देर अवश्य लग सकती है पर लाभ के स्थाई होने की संभावना बढ़ जाती है.
प्रत्येक व्यक्ति की भाँति प्रत्येक केस अनूठा होता है. अपने केस की अनूठी विशेषताओं के बारे मे अपने चिकित्सक से विस्तार से बात करें इस से उसे इस केस को भलीभाँति समझने मे आसानी होगी तथा इस प्रक्रिया में आप अपनी अपेक्षाओं को केस की जटिलताओं के अनुरूप बदल कर लाभ के बेहतर नुभव को प्राप्त कर सकेंगे.