डॉक्टर सुधांशु आर्य
डी एच एम एस [वसुंधरा राजे होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवम् हॉस्पिटल, ग्वालियर]
वसुंधरा राजे होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवम् हॉस्पिटल, ग्वालियर से अपनी चिकित्सा उपाधि प्राप्त करने के बाद सन 1989 में डा सुधांशु आर्य ने अपने पिताजी डा बी पी आर्य व ताऊजी डा ओ पी आर्य के सानिध्य में चिकित्सा सेवा देना आरंभ किया.
उन्होंने बरेली में सुभाष मार्केट पर स्थित आर्यन होमियो लैब्स में अपने पिता के साथ कार्य करना आरंभ किया पर शीघ्र ही अपने पिता के अनुभव और उनके समकालीन चिकित्सा ज्ञान ने उन्हें होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा के क्षेत्र मे नयी ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया.
बढ़ते मरीज़ों की संख्या ने उनके स्वतंत्र क्लीनिक के खोलने का मार्ग प्रशस्त किया और विश्व स्वास्थ्य दिवस अर्थात 7 अप्रैल 1995 को सिविल लाइंस स्थित वर्तमान क्लीनिक का शुभारंभ हुआ. तब से अब तक वह सैकड़ों, हज़ारों मरीज़ों को होमियोपैथी द्वारा लाभ पहुँचा चुके हैं. वह बहुत सारे ऐसे परिवारों के पारिवारिक चिकित्सक हैं जिनकी कम से कम 4 पीढ़ियाँ उनसे चिकित्सा लाभ ले चुकी हैं. होमियोपैथ और पारिवारिक चिकित्सक होने के नाते उन्हें विस्तृत और विभिन्न बीमारियों पर काम करने का अनुभव प्राप्त है.
उनकी प्रतिभा की चमक केवल चिकित्सा सेवा तक सीमित नही है. उन्होने होमियोपैथी पर एक विस्तृत पुस्तक का लेखन और संपादन भी किया है. वह सामाजिक तौर पर भी सक्रिय हैं और इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ होमियोपैथिक फिज़ीशियन्स के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस से पहले वह इसी संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
- शिक्षा
-
- वसुंधरा राजे होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवम् हॉस्पिटल, ग्वालियर
- अनुभव
-
- लगभग 30 वर्षों का विविध रोगों में
- पता
- 68 सिविल लाइंस, अनाथालय मार्ग, बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत
- मोबाइल
- 7617565565 & 7599002044
- फ़ोन
- 0581-2451135/ 2555534
- ईमेल
- homoeospan@yahoo.com
- वेबसाइट
- www.draryas.com