एक रोगी के उपचार में होमियोपैथी समग्र दृष्टिकोण अपनाती है. रोग के नाम के मुक़ाबले ज़ोर रोगी के व्यक्तित्व पर होता है. तथापि चीज़ों को आसान बनाने की लिए हम यहाँ उन रोगों की सूची दे रहे हैं जिनका उपचार यहाँ किया जाता है. इनमें एक बड़ा भाग प्रतिरोधक तंत्र की बीमारियों का है पर अन्य रोग जैसे जीवनशैली से जुड़े रोग और संक्रामक रोगों का भी इलाज किया जाता है. मानसिक रोग भी होमियोपैथी द्वारा प्रभावी ढंग से प्रभावित किए जा सकते हैं.