Diy Homoeopathy

DIY Homoeopathy
स्वयं सिद्ध होमियोपैथी

Should homoeopathy or for that matter any medical science be available as DIY therapy? This is a big question that needs to be answered and I feel the answer is both yes and no, depending on the situation/context it is expected to be used in. Nevertheless there are many OTC medical products in use which can be considered as DIY therapy thus we can say that the DIY therapy is officially permitted albeit in a limited sense.

होमियोपैथी या कोई भी चिकित्सा विधा क्या स्वयं सिद्ध होनी चाहिए या नहीं?यह एक बड़ा प्रश्न है जिसके उत्तर में मेरा मानना है कि हाँ भी और न भी.यह निर्णय इस बात पर निर्भर करता है किकिन परिस्थियों और प्रसंग के अंतर्गत इस उपयोग की बात की जा रही है. वैसे ओवर द काउंटर श्रेणी के बहुत से चिकित्सा उत्पाद प्रचलन में हैं जिन्हे हम मोटे तौर पर स्वयं सिद्ध चिकित्सा की श्रेणी में रख सकते हैं अतः माना जा सकता है किस्वयं सिद्ध चिकित्सा को सीमित आधिकारिक अनुमति तो है ही.

Many years ago respected Dr Om PrakashArya collected his experiences of many years in a small book ‘Yatra-Sathi’. Objective was to make homoeopathy accessible to all and its benefits reaching everyone. Just to ensure you don’t have to run to doctor for every trifle and at least first aid is available to you at the nearest. Numerous Indian and foreign authors have written books on homeopathy so that the basic and familial medical needs are fulfilled easily.

आदरणीय डॉ ओम प्रकाश आर्य जी ने कई वर्ष पहले एक छोटी सी पुस्तिका ‘यात्रा-साथी’में अपने वर्षों के अनुभवों को संजोया था. उद्देश्य यही था कि होमियोपैथी सर्व सुलभ और सर्व उपयोगी हो सके कि हर बात के लिए आपको डॉक्टर तक न दौड़ना पड़े और यह कि कम से कम प्राथमिक चिकित्सा के स्तर पर आपके पास ही चिकित्सा उपलब्ध हो सके. न जाने कितने ही महान देशी और विदेशी चिकित्सकों ने इसी प्राथमिक और पारिवारिक चिकित्साकी सहज उपलब्धताके लिए सैकड़ों पुस्तकें लिखी हैं.

In the same vein the objective of this page is to propagate and popularize homoeopathy and to tell people of the possibilities homoeopathy offer through the use of new communication media.

इस पृष्ठ का उद्देश्य भी इसी कड़ी में नए संचार माध्यमों और तौर तरीकों से होमियोपैथी की इन्ही संभावनाओं को जन-सामान्य को उपलब्ध करना और होमियोपैथी का प्रचार प्रसार करना है.

Undoubtedly a doctor occupies the top place in medicine and there is no alternative to him. For all your medical needs contact an able doctor. Only when you are not able to do so take help of a good book.

निश्चय ही चिकित्सा में एक चिकित्सक का स्थान सर्वोपरि है और उसका कोई विकल्प नहीं है.अपनी चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए सर्वप्रथम किसी योग्य चिकित्सक से संपर्क करें. ऐसा न कर पाने की स्थिति में ही किसी अच्छी पुस्तक की सहायता लें.

Unfortunately Yatra-Sathi is unavailable now but other important books are listed here.

दुर्भाग्य से यात्रा-साथी अब अनुपलब्ध है पर अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें यहाँ सूचीबद्ध हैं.

Your Guide to Study Homoeopathy at Home [DIY]
घर पर [स्वयं सिद्ध] होमियोपैथी पढ़ने के लिए आपकी मार्ग निर्देशिका

Language
भाषा
Book
पुस्तक
Author
लेखक
English Select Your Remedy Rai Bahadur Bishambhar Das
Hindi होम्यो-औषधि स्व-चयनिका राय बहादुर बिशम्भर दास
English Practical Homoeopathic Therapeutics Dr Dewey
Hindi प्रयोगात्मक होमियोपैथिक आरोग्य-विज्ञान डॉ डेवी
English Quick Bed-Side Prescriber J N Singhal
Hindi सरल पारिवारिक होमियो चिकित्सा जगदीश नारायण सिंघल
English The Homoeopathic Domestic Physician Dr C Hering
Hindi पारिवारिक चिकित्सक डॉ हेरिंग
Hindi होमियोपैथिक प्रैक्टिशनर्स गाइड डॉ ऐन सी घोष
Hindi सरल पारिवारिक चिकित्सा हैनिमन पब्लिशिंग कंपनी
Hindi होमियोपैथिक पारिवारिक चिकित्सा एम भट्टाचार्य एंड कंपनी
English Tissue Remedies B N Mitra

Your Destination for Health and Wellness

Dr Sudhanshu Arya
CONSULTATION CONTACT US